
महराजगंज में लग्जरी गाड़ियों से 50 करोड़ का चरस बरामद, गोरखपुर व शाहजहांपुर के तीन युवक गिरफ्तार... नेपाल से दिल्ली पहुंचाने की थी प्लानिंग
महाराजगंज टाइम्स ब्यूरो : महाराजगंज पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। बुधवार की सुबह चेकिंग के दौरान पुलिस को दो लग्जरी गाड़ी में भारी मात्रा में चरस मिला है जहां तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कि हम करियर का कार्य करते हैं यह चरस हमें नेपाल (Nepal) से मिला है और हमको शामली व दिल्ली चरस पहुंचाना है। पुलिस तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है।
इस बाबत थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि आज बुधवार सुबह सूचना मिली थी कि जिसके बाद गाड़ी चेकिंग की जा रही थी तभी दो गाड़ियों में भारी मात्रा में चरस मिला है तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो आरोपी गोरखपुर के वहीं एक शाहजहांपुर का रहने वाला है। इनको कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश